कोहिनूर की निबंध प्रतियोगिता में अनाथ छात्रा ने मारी बाजी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 11:13 PM (IST)

झांसी। जेसीआई कोहिनूर की ओर से पिछले दिनों कराई गई निबंध प्रतियोगिता मां औरबच्चे के अटूट रिश्ते का शुक्रवार को परिणाम घोषित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में एक अनाथ छात्रा ने सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष वैशाली ने बताया कि जब हमने विजेताओं के नाम घोषित किए, तब जो छात्रा प्रथम आई थी, उससे हमें पता चला कि वह अनाथ है। उसकी मां है ही नहीं, उसे उसके रिश्तेदारों ने पढ़ाया है। ये जानकर एहसास हुआ कि जो हमारे पास नहीं होता है, उसका महत्व उससे ज्यादा कोई नहीं जान सकता। जब, हम उस कक्षा में गए और छात्रा ने अपने लिखे निबंध को पढ़ा तो उस निबंध की पंक्तियों ने वहां बैठी छात्राओं, अध्यापिकाओं प्रधानाचार्य और हम सभी की आंखों को नम कर दिया। निबंध प्रतियोगिता में उन्नति मिश्रा प्रथम, सिमरन परिता द्वितीय, अंशिका कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं को मनमोहन गेडा और अध्यक्ष वैशाली पंछी ने अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद ओझा, प्रधानाचार्य भदौरिया और कोहिनूर की टीम उपस्थित रही।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे