लंबित कार्य शीघ्र पूरे हो - बाबूलाल वर्मा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 10:53 PM (IST)

बारां। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जारी कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने और गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं। वर्मा शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में नोडल विभागों की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश को जल स्वावलम्बी बनाने हेतु मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चलाया गया है, जिससे कई गांवों में भूजल के स्तर में वृद्धि होने के साथ पेयजल, सिंचाई व पशुओं के लिए भी जल उपलब्धता संभव हो पाई है। इस अभियान के तहत बारां जिले में विभिन्न नोडल विभागों वाटरशेड, वन, पीएचईडी, कृषि, जल संसाधन आदि द्वारा जल संरक्षण व संग्रहण हेतु कई गांवों में कार्य करवाए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाना चाहिए। जिससे आमजन को इनका समुचित लाभ मिल सके।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे