कपड़ा व्यापारी से मांगी 15 लाख की रंगदारी, एक हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 10:29 PM (IST)

मेरठ। सरधना में एक कपडा व्यापारी से पत्र के माध्यम से पंद्रह लाख रूपये की रंगदारी की मांगी की गई है। पत्र पढ़ते ही व्यापारी के होश उड़ गए। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने पत्र पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

नगर के मौहल्ला कमरा नवाबान निवासी कय्यूम मालिक पुत्र सलीमुद्दीन की नगर के अशोक स्तंभ के निकट माहिया मार्कीट में फैंसी क्लाथ हॉउस के नाम से दुकान है। कय्यूम के मुताबिक़ जब उसने सुबह अपनी दुकान खोली तो शटर उठाने के साथ ही उसे एक पत्र पड़ा मिला। इस पत्र में उससे 15 लाख की रंगदारी मांगी गई है। पत्र में रंगदारी न देने या कोई भी कार्यवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। कय्यूम अन्य व्यापारियों के साथ थाने पहुंचा और थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र को मामले की जानकारी दी साथ ही तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग के साथ सुरक्षा की भी गुहार लगाई। पत्र पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मोहल्ला गाँधी नगर निवासी प्रमोद सैनी को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे