विधिक सेवा समिति की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 10:04 PM (IST)

बारां। बाल विवाह के प्रति लोगों में जागरुकता को लेकर शाहबाद में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के बाद तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। तालुका विधिक सेवा समिति शाहाबाद के विधिक सचिव नूर मोहम्मद डायर ने बताया कि प्रभातफेरी को तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह महलावत एसीजेएम शाहाबाद की मौजूदगी में न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर प्रतिभागी कस्तूरबा गांधी छात्रावास और आदिम जनजाति सेवक संघ संस्था के बालक बालिकाओं, स्काउड गाइड, आशा सहयोगिनियों ने बसौड़ मोहल्ला, बस स्टेण्ड और अहिंसा सर्कल होते हुए रैली का न्यायालय परिसर में तालुका अध्यक्ष की ओर से मीटिंग कर बाल विवाह नहीं करने की सलाह देकर समापन किया। आपको बता दें कि बाल विवाह रोकथाम का ये अभियान अक्षय तृतीया से पीपल पूर्णिमा तक जारी रहेगा। जिसमें इसी प्रकार से रैली, विधिक साक्षरता शिविर, प्रचार सामग्री के वितरण के माध्यम से अभियान जारी रहेगा।प्रभातफेरी में धीरज अरोड़ा रीडर, शीशराम पूनिया, सहायक कर्मचारी और न्यायालय के स्टाॅफ के साथ कस्तूरबा गांधी छात्रावास शाहाबाद वार्डन ढाका मेडम, अध्यापिका शीला और आदिम जनजाति सेवक संघ शाहाबाद के हरिकेश चैधरी, सिकोईडिकोन संस्था शाहाबाद के हनुमान सहाय जाट और हरिचरण के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली गई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे