DGP ने तलब की बाहुबली के भतीजे की मर्डर केश फाइल, रुशाली बोली "मुझे साहब पर भरोसा"

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 4:29 PM (IST)

इलाहाबाद। बाहुबली विधायक विजय मिश्र के भतीजे अमित मिश्रा मर्डर केश की फ़ाइल अब यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने तलब की है। पति की हत्या के आरोप में फंसी रुशाली ने इस बाबत लखनऊ में डीजीपी सुलखान सिंह से मुलाकात की। रुशाली ने वहां न सिर्फ अपना पक्ष रखा बल्कि कई साक्ष्य भी दिए है। मामले में डीजीपी ने एसएसपी इलाहाबाद से इस घटनाक्रम का पूरा ब्योरा तलब किया है। उन्होेंने इशारो में बाहुबली की हनक पर इशारा करते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी। यदि अमित की हत्या हुई है तो वास्तविक आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। कोई भी निर्दोष इसमें नहीं फंसेगा। डीजीपी ने अमित मिश्रा मर्डर केश कि जांच की मॉनिटरिंग सीओ स्तर के अधिकारी से कराने के आदेश दिये हैं।

हाइप्रोफाइल हुआ मामला
अमित मिश्रा मर्डर केश में बाहुबली विधायक विजय मिश्र का नाम जुड़ा होने के कारण यह केश पहले ही दिन से सुर्खियों में रहा है। लेकिन जब अमित के पिता रिटायर सीओ ने 5 पेज की तहरीर देकर अपनी बहु रुशाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया तो मामला बदल गया। लेकिन उसके बाद रुशाली मीडिया के सामने आई ओर अपने जेठ पर हत्या का आरोप लगते हुए मामले को फिर से नया मोड़ दे दिया। अब इस मामले में डीजीपी ने भी इंट्रेस्ट ले लिया है। क्योंकि डीजीपी बाहुबलियों से कानून व्यवस्था को खतरा मानते है। ऐसे में इस केश में अब फिर से कुछ खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि रुशाली ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद ही रुशाली को डीजीपी से मिलने का समय दिया गया और अब मामला तेजी पकड़ने लगा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डीजीपी से मिलकर लौटी रुशाली ने कहा कि "मुझे साहब पर भरोसा"
रुशाली ने बताया की डीजीपी ने कहा है कि इस मामले में कहीं से कोई दबाव जांच को बाधित नहीं करेगा। वह खुद मामले की रिपोर्ट लेते रहेंगे।

सीसीटीवी फुटेज
अमित की हत्या की जाँच में जुटी पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर लिया है। और अब गहनता से उसकी जाँच चल रही है। पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से अलग-अलग बयान भी दर्ज कर लिए हैं। अब पुलिस एक दूसरे के बयानों से मिलान करने व फुटेज से उसकी सत्यता जांचने में जुटी हुई है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह थाना जार्ज टाउन इलाके में अमित मिश्रा की लाश घर के अंदर फंदे से लटकी मिली थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी।

यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा