निजी बसें चलाने की कोशिश की तो प्रदेश में चक्का जाम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 3:04 PM (IST)

हिसार। रोडवेज की सभी आठों यूनियनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार व परिवहन यूनियनों के बीच हुए समझौते से हटकर नई परिवहन नीति के तहत एक भी निजी बस को चलाने का प्रयास किया गया तो उस समय प्रदेश में चक्का जाम कर दिया जाएगा।

यूनियनों ने इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों के दोगले रवैये को जिम्मेवार ठहराया है। आरोप लगाया है कि ये अधिकारी अपने निजी स्वार्थों के चलते सरकार व कर्मचारियों में टकराव करवाना चाहते हैं। यूनियनों ने अधिकारियों के दोगलेपन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और रोडवेज महाप्रबंधक को नोटिस सौंपा।
इस संबंध में हिसार बस अड्डा स्थित हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य मुख्यालय में सभी यूनियनों के प्रतिनिधयों ने बैठक की और ताजा हालत पर चर्चा की। बैठक में कहा गया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्राइवेट परिवहन नीति-2013 को अवैध मानते हुए इसे रद्द करने के बावजूद भी परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस ढिल्लो द्वारा डिपो महाप्रबंधकों, रोडवेज यूनियनों, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों व आम जनता की राय लिये बिना गैर कानूनी ढंग से नई परिवहन स्कीम के तहत 273 मार्गों पर अनलिमिट रूट परमिट जाररी करने की अधिसूचना के विरोध में रोडवेज की सभी यूनियनों की हड़ताल के दौरान 13 अप्रैल को सरकार ने इन नीति को रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बावजूद भी हिसार व जींद के आरटीए ने एकतरफा टाइमटेबल देते हुए इन निजी बसों को चलवाने का प्रयास किया, जो सीधे तौर पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की अवमानना व सरकार तथा यूनियनों के बीच हुए समझौते को तारपीड़ों करने का प्रयास है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, रमेश सैनी एवं जयभगवान बडाला ने कहा कि निजी रूट परमिटों के खिलाफ विभाग की सभी यूनियनें एकजुट हैं और सभी डिपो में रोडवेज कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार नई स्कीम 2016 को रद्द करने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ कोर्ट का बहाना लेकर विभिन्न जिलों के आरटीए प्राइवेट बस संचालकों को अवैध रूप से टाइम टेबल दे रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ, ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन, इंटक से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सकसं से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, बीएमएस से संबंधित हरियाणा राज्य परिवहन कर्मचारी संघ के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से रामसिंह बिश्नोई, सतपाल डाबला, रमेश माल, बहादुर सिंह संडवा, धर्मपाल बूरा, अरूण शर्मा, कुलदीप पाबड़ा, सुभाष किरमारा, सुभाष बिंदल, कीमत ढांडा, सुरेश मुंदलिया, विजय सिवाच, अजमेर सांवत, संदीप जैनावास, रामफल कादियान, सुखबीर सोनी, कुलदीप मलिक, देवेन्द्र सिंह, दर्शन जांगड़ा, राजेश चमारखेड़ा, राजबीर खरड़, राजेश खेदड़, राजेश मुकलान, कुलबीर कुंडू, दयादीप, रमेश खोखर, हरदीप व सोनू सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों