संधू के डीजीपी बनने से कैथल में खुशी की लहर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 अप्रैल 2017, 8:28 PM (IST)

नवीन मल्होत्रा, कैथल। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के निडर, निष्पक्ष, ईमानदार, मिलनसार, स्वच्छ छवि एवं योग्य प्रशासक बी एस संधू को हरियाणा पुलिस का डी जी पी बनाये जाने से लोगो में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है।
बी एस संधू 1984 बैच के आईपीएस है। वे कैथल, करनाल, अम्बाला, रोहतक, सिरसा के पुलिस अधीक्षक रहे। पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया । पुलिस विभाग में इनकी गिनती अपराध पर सफलता पूर्वक कार्ये करने वाले अधिकारियो में होती है।
पंजाब में उग्रवाद के समय सरकार ने इन्हें पंजाब से लगती सीमावर्ती जिलो में लगाया था जहाँ इन्होंने बड़ी निडरता और सूझबूझ से अपराध पर अंकुश लगाने और प्रदेश की जनता के जानमाल की सुरक्षा की । लोगो का कहना है कि संधू के डी जी पी बनने से प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगेगा और हरियाणा पुलिस बड़ी मजबूती से प्रदेश की जनता की सेवा करेगी ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे