पुणे के बेन स्टोक्स खुद को इसलिए महसूस कर रहे हैं भाग्यशाली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अप्रैल 2017, 6:34 PM (IST)

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की जीत के नायक रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि वे वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इस रोमांचक मैच में पुणे ने मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हरा दिया।

पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन रोहित की टीम इसे हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी स्टोक्स ने कहा, टीम का एक और शानदार प्रदर्शन।

यह मेरा पहला अनुभव है और मैं यहां खेलकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। स्टोक्स ने इस मैच में 17 गेंदों में 17 रन बनाए और चार ओवरों के अपने कोटे से मात्र 21 रन देते हुए दो विकेट चटकाए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसमें एक ओवर मेडेन विकेट रहा, जिसमें स्टोक्स ने हमवतन जोस बटलर का विकेट चटकाया। स्टोक्स ने कहा, यह पिच धीमी गति की गेंदबाजी के लिए अच्छी थी। मुझे सच में इस मैच में काफी आनंद आया। विपक्षी टीम की अच्छी शुरुआत का हमें नुकसान नहीं हुआ, बल्कि हमने बाद में भरपाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और वापसी की।

(IANS)

IPL : विकेटकीपिंग में पहले नहीं, दूसरे नंबर पर हैं धोनी, देखें टॉप 10