56 दिन, एक सलमान खान और बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अप्रैल 2017, 12:18 PM (IST)

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर दो ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जो अपनी घोषणाओं के समय से ही चर्चाओं में हैं। इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन में 56 दिन का अन्तराल है, बावजूद इसके यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड का कारोबार करने में सफल होंगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। 28 अप्रैल और 23 जून को प्रदर्शित होने वाली इन फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है। ऐसा नहीं है कि इस अवधि में और फिल्मों का प्रदर्शन नहीं होगा, होगा लेकिन उनमें कोई भी ऐसी नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी प्राप्त कर सके। इस अवधि में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में छोटे बजट की फिल्में ज्यादा हैं जिनमें कोई भारी सितारा नहीं है। एक मात्र अपवाद के तौर पर अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘सरकार-3’ ऐसी फिल्म है जिससे बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म 50-60 करोड का कारोबार करने में सफल होगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगामी शुक्रवार 28 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। पिछले दो साल से यह फिल्म चर्चा पा रही है। इसे देखने को दर्शक उन्मादी हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी इसमें कोई शक-ओ-शुबाह नहीं है। इस फिल्म के प्रदर्शन के ठीक 56वें दिन हिन्दी फिल्मों के सुपर सितारे सलमान खान की गत वर्ष से चर्चाओं में रह रही फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो 400 करोड का कारोबार करने में सफल होगी। हालांकि 400 करोड का कारोबार मुश्किल लगता है, जब आमिर खान की दंगल इसे नहीं बना पायी तो फिर सलमान खान कैसे इसे बना सकते हैं। हां 300 करोड का कारोबार करने में यह फिल्म जरूर सफल होगी।

जानिए ऋतिक क्यों लेते है आज भी स्पीज थैरेपी?

सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार किया था। ‘ट्यूबलाइट’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है जो इससे पहले सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर बना चुके हैं। वहीं बाहुबली-2 का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया है जिन्होंने दक्षिण में अब तक एक भी असफल फिल्म नहीं दी है। उनकी इन फिल्मों को दर्शक टीवी चैनलों पर हिन्दी में डब वर्जन देखते रहे हैं। एस.एस.राजामौली की प्रमुख फिल्मों में शुमार हैं ‘मगधीरा’, ‘ईगो’, ‘मक्खी’। यह फिल्में जब-जब टीवी पर आती हैं दर्शक इन्हें देखना पसन्द करता है। बाहुबली-2 वर्ष 2015 में आई बाहुबली का सीक्वल है। पहले यह 2016 में प्रदर्शित होना था लेकिन फिल्म के वीएफएक्स दृश्य और भारी भरकम सैटों के निर्माण में हुई देरी के कारण यह फिल्म अब 28 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल