ट्रिपल तलाक़ ...अधिकारियों से नहीं मिला इंसाफ तो उठाया ये क़दम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 अप्रैल 2017, 9:52 PM (IST)

सुल्तानपुर। यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ट्रिपल तलाक़ का निकला जिन्न तमाम तर कवायदों के बाद भी थमता नज़र नहीं आ रहा।

एक बार फिर इस ट्रिपल तलाक ने एक महिला का घर उजाड़ दिया है, ऐसे में न्याय की भीख मांगने के लिए अपने 11 वर्षीय पुत्र के साथ सीएम को लिखे पत्र के साथ महिला जिला मुख्यालय पहुंची। जहां अधिकारियों की चौखट पर इंसाफ की भीख न मिलती देख एसपी आफिस गेट के बाहर वो सड़क पर लेट गई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

12 साल पहले दिया था तलाक़

जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के धराये गांव निवासी तहसीन बानो के पति हसीब ने करीब 12 साल पहले उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद तहसीन ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में वाद दायर किया, जिस पर कोर्ट ने तहसीन के हक़ में फैसला सुनाते हुए 6 हजार रुपए महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश पति हसीब को दिया था। तहसीन की मानें तो हसीब ने कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक उसे एक पाई नहीं दिया। उसका कहना है कि कोर्ट में उसने इस बात की जानकारी दिया, इस पर कोर्ट ने कई बार नोटिस जारी किया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात।
ऐसे में खुद उसकी व उसके 11 बरस के बेटे की जिंदगी पार लगना मुश्किल हो चली है।


यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा

पुलिस पर मिली भगत का आरोप

इस बीच तहसीन ने जो खुलासा किया है वो चौकाने वाला है, उसका आरोप है कि पुलिस की मिली भगत के चलते एक भी नोटिस पति तक नहीं पहुंची। अब जबकि योगी सरकार आई और अपनी तरह पीडित कई महिलाओ को उसने न्याय मिलता देखा तो उसने भी न्याय की गुहार लगाते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है।

...मैं जान दे दूंगी

इस आशय से सम्बंधित पत्र लेकर मुख्यालय पर पहुंची पीडिता ने 12 साल पहले पति ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक़ दिया था कि मन मुताबिक दहेज नहीं मिला था। जिसकी सज़ा ये के उसे घर से ठोकर मार निकाल दिया था। पीडिता का कहना है के कोर्ट के चक्कर काटते हुए 10 साल गुज़र गए, लेकिन अब अगर न्याय न मिला तो "मैं जान दे दूंगी"।


यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

पुलिस जांच में जुटी

इस बाबत सीओ सिटी मुकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है, लेकिन मामला कोर्ट से भी जुड़ा है इसलिए पुलिस कानूनी रूप से ही कार्यवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पीडिता को पूर्ण रूप से न्याय दिलाया जाएगा।

इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर