आबकारी अधिकारी ने कलेक्टर को किया गुमराह, पुलिस ने खोला राज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 अप्रैल 2017, 5:04 PM (IST)

चूरू। जिला मुख्यालय पर आबकारी विभाग का चौंका देने वाला कारनामा सामने आया है। आबकारी विभाग जिसके जिम्मे है एक्साइज एक्ट को लागू करवाना लेकिन चूरू आबकारी विभाग ऐसा विभाग बनकर रह गया है, जहां विभाग की मिलीभगत से अवैध बार का खेल खेला जा रहा है। इतना ही नहीं चूरू आबकारी विभाग के अधिकारी ने जिला कलेक्टर तक को झूठी रिपोर्ट पेश कर दी। चूरू पुलिस ने इसका खुलासा किया है।

दरअसल सर्वोच्य न्यायालय ने शर्तों के मुताबिक नहीं चल रहे बार को बन्द करने के आदेश दिये थे। इस संबंध में दो दिन पहले चूरू कलेक्टर ने एक मीटिंग कर आबकारी विभाग के एक अधिकारी से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट देने को कहा था, जिस पर आबकारी विभाग के उस अधिकारी ने कलेक्टर को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि चूरू शहर में चल रहे तीनों बार बन्द कर दिये गये हैं।

जिला कलेक्टर ने इसके वेरिफिकेशन का काम चूरू पुलिस को सौंप दिया कि पुलिस विभाग इसकी जांच करे कि शहर में कोई बार चल रहा है या नहीं।

जिला कलेक्टर के आदेश पर चूरू पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की। पुलिस को रोडवेज बस स्टेण्ड के पास स्थित होटल संगम में अवैध बार चलता मिला। होटल मालिक के पास लाइसेंस भी नहीं मिला। मौके से पुलिस ने दर्जनों कॉर्टन शराब के भी जब्त किये। डीवाईएसपी हुकुम सिंह सहित सदर और कोतवाली थाना पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

इधर चूरू पुलिस द्वारा मौके से ही जिला कलक्टर को इस सम्बन्ध में सूचना दी गयी, साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को भी सूचित किया गया, लेकिन आबकारी अधिकारी सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे, जबकि एक्साइज एक्ट में इस तरह की कार्यवाही आबकारी विभाग का काम है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे