मोंटे कार्लो मास्टर्स : खिताब के लिए रामोस से भिडेंगे नडाल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 अप्रैल 2017, 12:06 PM (IST)

रॉकब्रूने कैप मार्टिन (फ्रांस)। नौ बार के चैंपियन चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल यहां मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में 15वीं वरीय हमवतन अल्बर्ट रामोस विनोलास की चुनौती का सामना करेंगे। अगर नडाल चैंपियन बन जाते हैं, तो यह उनका 50वां क्ले कोर्ट, 70वां एटीपी वल्र्ड टूर लेवल और 29वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब होगा।

नडाल ने दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। नडाल को दोनों ही सेट जीतने में जोर नहीं आया। वैसे भी उन्हें क्ले कोर्ट का बेताज बादशाह माना जाता है।

पहले सेमीफाइनल में विनोलास ने फ्रांस के लुकास पाउली को 6-3, 5-7, 6-1 से पराजित किया। विनोलास यहां पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। भारत के शीर्ष पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऊरग्वे के अपने जोड़ीदार पाब्लो कुएवास के साथ पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी ने फिनलैंड के हेनरी कोंटीनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी। बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी ने शुक्रवार रात हुए मैच में हेनरी और पीयर्स की जोड़ी को 3-6, 6-3, 13-11 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला।

सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी का सामना पोलैंड के रोमैन अर्नेडो और फ्रांस के ह्यूगो न्यास की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 6-2, 6-7, 10-3 से हराया है।

(IANS)

IPL : नेहरा 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज, देखें टॉप-10