बजरंग दल का थाने में उपद्रव, गाडियां फूंकी, साथियों को छुडाने की कोशिश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 अप्रैल 2017, 08:22 AM (IST)

आगरा। अपने साथियों को छुडाने के लिए बीती रात हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। उन्होनें पुलिस की एक गाडी को भी आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार अपने कार्यकर्ताओं और संगठनों को इस बारे में चेता चुके हैं कि कानून को अपने हाथ में ना लें। इसके बावजूद भी गौरक्षकों और हिंदूवादी संगठनों की आड में कुछ उपद्रवी बवाल करने से नहीं चूकते।

कल रात आगरा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के उपद्रवियों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए पुलिस पर हमला किया। दरअसल पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। अपने साथियों को छुडाने के लिए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस ने जब उन पर लाठीचार्ज किया तो उपद्रवियों ने पुलिस की एक जीप में आग लगा दी। इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया।
क्या है मामला:

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के पांच लोगों को एक मुस्लिम लडके पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था। दरअसल इन पांचों लोगों ने आपसी रंजिश के एक मामले में मुस्लिम युवक पर हमला किया था।

अपने साथियों की गिरफ्तारी से नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के उपद्रवियों ने फतेहपुर सीकरी पुलिस स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया। जब पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को लेकर आगरा सदर थाना लेकर पहुंची तो वहां हिंदूवादी संगठन के उपद्रवी पांचों आरोपियों को पुलिस लॉकअप से छुडाने की कोशिश करने लगे।

जयमाल से पहले दूल्हे ने कहा कुछ ऐसा कि लोगों ने पूरी बारात को बनाया बंधक