महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत मेट की मजदूरी बढ़ाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 10:53 PM (IST)

जयपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राजस्थान में महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत मेट की मजदूरी को बढ़ाकर 206 रुपए प्रतिदिन किया गया है। महात्मा गांधी नरेगा के परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह केन ने बताया कि संशोधित मजदूरी दर 1 अप्रैल से लागू की गई है। 1 अप्रैल, 2017 से मनरेगा में कार्यरत मेट को 206 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे