पेपर लीक प्रकरण - परीक्षा नियंत्रक का पीए गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 10:06 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और परीक्षा नियंत्रक के निजी सहायक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों से दो दिन तक पूछताछ की गई। इस मामले में एसओजी अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एटीएस व एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर राजीव शर्मा व परीक्षा नियंत्रक के पीए गोनेर निवासी सुरेंद्र मोहन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। राजीव शर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी हॉस्टलों के चीफ वार्डन है। सुरेंद्र शर्मा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएल गुप्ता के पीए है। एसओजी ने गुरूवार को भी दोनों से पूछताछ की थी। शुक्रवार को दोनों से पूछताछ करने के साथ डॉ बीएल गुप्ता से भी पूछताछ की। डॉ बीएल गुप्ता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग की गोपनीय शाखा के अनुभाग अधिकारी नंदलाल सैनी की ओर से बीकॉम परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र तैयार करने वाले प्रश्न पत्र निर्माता लेक्चरर के नाम परीक्षा नियंत्रक के पीए सुरेंद्र मोहन शर्मा ने लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी एसोसिएट प्रोफेसर राजीव शर्मा को दी। राजीव शर्मा ने अपने परिचितों व निकट संबंधियों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाएं। इस प्रकार तीनों ने मिलकर परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया। इसके साथ ही एसओजी प्राइवेट कोचिग सेंटरों और प्राइवेट कॉलेजों में हुए पेपर लीक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे