चलती कार में लगी आग, 3 सवारों ने बामुश्किल बचाई जान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 9:42 PM (IST)

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार में बैठे 3 जनों खिड़कियों से निकलकर अपनी जान बचाई। इनके बाहर निकलते ही कार पूरी तरह जल गई।

दिल्ली नंबर की कार (DL 4 CAF 3700) मानसरोवर गार्डन दिल्ली निवासी हर्षित पटेल की थी। कार को देवकुमार ड्राइव कर रहे थे। पटेल अपने भाई ऋषभ पटेल के साथ लखनऊ जा रहे थे। सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 82 के निकट कार में आग लग गई। चालक ने कार को सड़क किनारे रोका। तब तक कार के चारों ओर से लपटें उठने लगी थीं। चालक सहित तीनों युवक खिड़की खोलकर बाहर की ओर कूद गए। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई।

सूचना पर भी पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी समय पर मौके पर नहीं पहुंचे। आग बुझाने के लिए एक्सप्रेसवे की दमकल आधा घंटे बाद पहुंची। दमकल से पानी डालना शुरू किया ही था कि इंजन फेल हो गया। इस बीच एक्सप्रेसवे के एक कर्मचारी ने फायर सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड का इंजन स्टार्ट होने तब कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कार सवार हर्षित पटेल का कहना है कि कार गर्म होने लगी और मीटर ने अचानक काम करना बंद कर दिया था।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे