एआईएडीएमके के दोनों गुटों को मोहलत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 8:12 PM (IST)

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके के दोनों गुटों को उनके दावों के पक्ष में दस्तावेज सौंपने के लिए निर्वाचन आयोग ने छह जून तक की मोहलत दे दी है। निर्वाचन आयोग ने 20 अप्रैल को जारी एक आदेश में कहा है कि चूंकि दोनों पक्षों (ई मधुसूदनन और दो अन्य, प्रतिवादी वीके शशिकला व एक अन्य) ने दस्तावेज व हलफनामे दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, लिहाजा अनुरोध पर विचार करते हुए उन्हें जून मध्य तक का समय दे दिया गया।

आयोग ने यह भी कहा है कि दोनों गुट न तो पार्टी का नाम एआईएडीएमके का इस्तेमाल कर सकते हैं, और न पार्टी चुनाव चिन्ह दो पत्तियों का ही। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव जे. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके दो गुटों में बंट गई। एक धडा इस समय जेल में कैद शशिकला के नेतृत्व में और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में।

आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया। आयोग ने उपचुनाव के लिए पन्नीरसेल्वम गुट को एआईएडीएमके-पुराची थालावी अम्मा कहलाने की अनुमति दे दी और चुनाव चिन्ह के रूप में बिजली का खंभा आवंटित कर दिया। जबकि शशिकला गुट को एआईएडीएमके-अम्मा का नाम और चुनाव चिन्ह टोपी आवंटित कर दिया।

ओपीएस की शर्तो पर अम्मा धडे में विमर्श का दौर...

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओ पन्नीरसेल्वम गुट की विलय वार्ता के लिए पार्टी महासचिव वी के शशिकला और उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकालने की शर्त रखने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक के अम्मा धडे में विचार विमर्श का दौर शुरू हो गया है। पलानीस्वामी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी डी जयकुमार, सी वी षणमुगम, एसपी वेलुमणि, राज्यसभा सांसद आर वैथिलिंगम पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित हुए। विलय वार्ता के लिए अपना रूख कडा करते हुए पन्नीरसेल्वम गुट ने गुरूवार को मांग की थी कि पलानीस्वामी के नेतृत्व वाला धडा शशिकला और दिनाकरन के अलावा उनके परिवार के 30 अन्य सदस्यों को पार्टी से औपचारिक तौर पर बर्खास्त करें।

दिनाकरन के खिलाफ इस सप्ताह मंत्रिमंडल की बगावत के बाद उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के हित के लिए पद छोड रहे हैं। पन्नीरसेल्वम धडे के एक शीर्ष नेता केपी मुनासामी ने कल कहा था कि पहली मांग शशिकला और दिनाकरन का इस्तीफा लेने और बाद में उनके परिवार के 30 अन्य सदस्यों के साथ उन्हें औपचारिक तौर पर निष्कासित करना है। पन्नीरसेल्वम गुट ने गत वर्ष पांच दिसंबर को जिन परिस्थितियों में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हुआ, उसकी सीबीआई जांच की भी मांग की है।

हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां