विश्व में सर्वाधिक 52 अरब हस्त लिखित श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव का हुआ समापन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 5:56 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के आराध्य श्री गोविन्द देवजी मंदिर के सत्संग भवन में 52 अरब हस्तलिखित श्री राम नाम महामंत्र पावन दर्शन और परिक्रमा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया । इस मौके पर आयोजन समिति की तरफ से जयपुर में 1 करोड से अधिक राम नाम लिखने वाले 175 भक्तजनों का अभिनन्दन पत्र,श्री राम दरबार व नारायण दास जी महाराज का चित्र भेंटकर और राम नाम का दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया। प्रचार प्रभारी विनोद कोटखावदा ने बताया कि इस समारोह में महन्त गोविन्द देवजी अंजन कुमार गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी,महापौर अशोक लाहोटी,उप महापौर मनोज भारद्वाज,भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन,समेत कई गणमान्य लोगों ने इस मौके पर अपनी सहभागिता निभाते हुये भक्तजनों को सम्मानित किया और श्री राम नाम महामंत्र के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। इस मौके पर सामजािक न्याय अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने अपने उदबोधन में कहा कि जयपुर का इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता जो 52 अरब हस्तलिखित श्री राम नाम महामंत्र पावन दर्शन व परिक्रमा महोत्सव का अवसर मिला हैं । सम्मान तो एक निमित्त मात्र हैं । इसके कारण हम अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राम नाम के उच्चारण से ही कष्टो का निवारण हो जाता हैं तो विश्वास व श्रद्धाभाव के साथ लिखित रामनाम के जाप व संकलन से तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं हैं । राम नाम लिखने वाले सभी भक्तजनों को हम नमन करते हैं । इस संकलन को ग्रीनिज बुक आॅफ वल्र्ड में दर्ज करवाना चाहिये ।

राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!