मंटो के सभी महिला पात्र मानवीय: सोनल सहगल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 4:01 PM (IST)

राहत काजमी की आगामी फिल्म ‘मंटोस्तान’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही अभिनेत्री सोनल सहगल ने कहा कि उनकी फिल्म में ज्यादातर महिला किरदार मानवीय हैं। यह लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है। मंटो के ‘ठंढा गोश्त’ में कुलवंत कौर नामक किरदार निभा रहीं अभिनेत्री ‘मंटोस्तान’ का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। यह ‘खोल दो’, ‘ठंढा गोश्त’, ‘आखरी सॉल्यूट’ और ‘असाइंमेंट’ जैसी चार लघु कहानियों का एकीकरण है।

इस बारे में पूछे जाने पर सोनल ने यहां आईएएनएस से कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी कहानियों में सभी महिला पात्रों को स्वतंत्रता होती है और यह दिलचस्प है। यहां तक कि लघु कहानियां छोटी होती हैं। वे प्रत्येक भावनाओं के विभिन्न रंगों को समाहित करने में कामयाब हैं। वे ब्लैक एंड व्हाइट नहीं, दोषपूर्ण और सकारात्मकता के साथ मानवीय हैं।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह जानना दिलचस्प है कि 1940 के लेखक मंटो न केवल भारत और पाकिस्तान में, बल्कि पश्चिम में भी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है और शुरुआत में यह हैरान कर देने वाला था। हमने लंदन, सैन फ्रांसिस्को और अन्य स्थानों के विभिन्न कार्यक्रमों पर इस फिल्म के साथ बहुत-सी यात्रा की, जहां लोगों ने मंटो के दर्शन और विचारधारा के बारे में जानने के लिए अपनी रुचि दिखाई।‘


महमूद को किशोर ने नहीं दिया काम,जानें-रोचक किस्से

उन्होंने कहा, ‘बाद में हमें पता चला कि मंटो पर साहित्य के पाठ्यक्रम में एक पाठ है। कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।’ ‘मंटोस्तान’ 5 मई को रिलीज होने वाली है।

प्रियंका एक पोशाक के कारण फिर सुर्खियों मे ....