पूर्व BJP सांसद वेदांती बोले- मैनें तुडवाया था बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 2:13 PM (IST)

लखनऊ। बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा तोडने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर कानूनी शिकंजा कसते हुए इस मामले में आपराधिक साजिश का केस चलाने को कहा है। लेकिन रामजन्म भूमि न्यास के सदस्य और बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का बयान सामने आया है। राम विलास वेदांती ने दावा किया है कि बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा उनके कहने पर तोडा गया।

वेदांती का कहना है कि उन्होनें ही कारसेवकों को बाबरी ढांचा तोडने के आदेश दिए थे। वेदांती का यह बयान पार्टी की मुश्किलें बढा सकता है। वेदंाती का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल और महंत अवैधनाथ भी इस साजिश में शामिल थे। वेदांती ने यह भी कहा कि वे अपने इस बयान से नहीं पलटेंगेे, चाहे उन्हें फांसी ही क्यों ना हो जाए।

ज्ञातव्य है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी सहित 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि इनमें से तीन का निधन हो चुका है तो अब 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलेगा।
ज्ञातव्य है कि 6 दिसंबर 1992 को हजारों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था।

इसके बाद बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे हुए। इस मामले में सीबीआई ने कोर्ट से बीजेपी के वरिष्ठे नेता लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती सहित 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलने की मांग की थी।

चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...