जल्द यूपी बोर्ड में शामिल होगी योग शिक्षा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 12:55 PM (IST)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में योग शिक्षा को शमिल करने की दिशा में बढ़ रही है। इस आशय का प्रस्ताव 26 अप्रैल को होने वाली परिषद की बैठक में पेश किया जाएगा।
परिषद के सचिव शैल यादव के अनुसार, पाठ्यक्रम समिति की बैठक में जो सुझाव आए हैं, उसके आधार पर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड के सामने रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। वहां मंजूरी मिल गई तो बदली व्यवस्था जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में लागू कर दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद 25 हजार से अधिक स्कूलों के एक करोड़ छात्रों को योग की शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।

योग के पाठ्यक्रम को लेकर परिषद के अफसरों ने योगगुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ से भी राय ली है। परिषद के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा नाम से 50 नंबर का एक अनिवार्य पेपर होता है। इसके अंक परीक्षाफल में नहीं जोड़े जाते हैं। विद्यार्थियों को नंबर के बजाय ग्रेड दिया जाता है। इसी पेपर के तहत योग को भी रखा गया है। 10वीं स्तर पर 50 में छह और 12वीं स्तर पर पांच अंक योग के लिए हैं।

आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे