सूरत: हीरा व्यापारी ने अपने 125 कर्मचारियों को गिफ्ट में दी स्कूटी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 10:46 AM (IST)

गुजरात। कहतें हैं कि बॉस को खुश करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन अगर आप अपने काम से बॉस को खुश कर देते हैं तो बॉस से आपको गिफ्ट भी मिल सकता है। ऐसा ही सूरत के एक हीरा व्यापारी ने किया है। इस हीरा व्यापारी ने अपने कर्मचारियों के काम से खुश होकर उन्हें स्कूटर गिफ्ट किए हैं। सूरत के व्यापारी लक्ष्मीदास वेकारिया हीरे के व्यापार का काम करते हैं। इस वर्ष लक्ष्मीदास ने अपने कर्मचारियों का ना केवल वेतन बढाया है बल्कि उन्हें एक खास तोहफा भी दिया है।

लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने 125 कर्मचारियों को एक्टिवा स्कूटर गिफ्ट किए हैं। सूरत में दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने वर्ष 2010 में हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की। लक्ष्मीदास वेकारिया की फैक्ट्री में काम करने वाले कारिगरों ने काफी मेहनत की।

अपने कर्मचारियों की कडी मेहनत से खुश होकर लक्ष्मीदास ने अपने 125 मेहनती कर्मचारियों को एक्टिवा 4जी स्कूटर गिफ्ट में दिया है। ज्ञातव्य है कि लक्ष्मीदास अकेले ऐसे हीरा व्यापारी नहीं है जिन्होनें अपने कर्मचारियों को इस तरह का गिफ्ट दिया हो।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले गुजरात के श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट के मालिक और हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया भी अपने कर्मचारियों को हर साल कुछ न कुछ विशेष उपहार जरूर देते हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष ढोलकिया अपने 300 कर्मचारियों को उनके परिवार वालों के साथ 10 दिन के लिए उत्तराखंड के टूर पर ले गए थे। वहीं एक अन्य हीरा व्यापारी और कृष्णा एक्सपोर्टर्स के मालिक शिवाजीभाई ढोलकिया ने पिछले वर्ष दिवाली पर अपने 1665 कर्मचारियों को कार दी थी।

यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान