बिना मलकियत 70 एकड़ का सौदा, एडवांस के 7 लाख रु. ठगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 10:22 PM (IST)

फगवाड़ा। फगवाड़ा सिटी पुलिस ने एक शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने किसी जमीन का मालिक न होते हुए किसी की 70 एकड़ जमीन अपनी बताकर सौदा कर अग्रिम (बयाना) राशि के रुप में सात लाख रुपए हड़प कर लिए।

पुलिस को दी शिकायत में जगा सिंह पुत्र जोगिदंर सिंह वासी मांगट तहसील/ जिला शहीद भगत सिंह नगर को किसी ने बताया कि बलजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र जसवंत सिंह वासी शेरगढ़ जिला होशियारपुर जमीन बेचने का काम करता है। जिसने होशियारपुर जिला के गांव विछोही में 70 एकड़ रकबे का सौदा 5 लाख 20 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किया। जिसमें फगवाड़ा में किए लिखित इकरारनामे के बाद ब्याने के रुप में सात लाख रुपए दे दिए गए। जिसके लिए 35 एकड़ की रजिस्ट्री की तिथि 15/052013 तथा बाकी रकबे की रजिस्ट्री 13/06/2013 तय की गई। 15/05/2013 को तयशुदा समय पर रजिस्ट्री करवाने माहिलपुर तहसील पहुंचा व राणा आदि तहसील नही आए। जिस पर उसने तहसीलदार के द्वारा जमीन संबंधी पटवारी से रिपोर्ट हासिल की तो उसके होश उड़ गए कि बलजीत सिंह राणा तो उक्त जमीन का मालिक ही नही था। बाद में उसने शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी राणा के खिलाफ भदस की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे