प्रदेश में चने की खरीद जारी, राजफैड ने खोले 13 और नए खरीद केंद्र : किलक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 7:47 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में राजफैड द्वारा अब 18 केन्द्रों पर चने की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए 5 जिलों में 13 और नए खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। इससे पहले राजफैड 5 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा था। नेफैड भी 16 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा है।
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने गुरुवार को बताया कि राजफैड के 13 नए खरीद केन्द्र क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर में किशनगढ़ एवं कुचामन सिटी, बीकानेर में सरदारशहर, जयपुर में चौमूं एवं टोंक, श्रीगंगानगर में भादरा, सांगरिया, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़, रावतसर एवं गोलूवाला और जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय में सुमेरपुर एवं सुल्ताना में हैं। प्रदेश में कुल 34 खरीद केन्द्रों पर अब तक 86 हजार मैट्रिक टन से अधिक चने की खरीद हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि रबी 2017-18 के लिए भारत सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 3800 रुपए प्रति क्विंटल एवं बोनस 200 रुपए प्रति क्विंटल कुल 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। चने के बाजार भाव अधिक होने के कारण मूल्य स्थिरीकरण योजना (पीएसएफ) के अंतर्गत खरीद करवाई जा रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे