श्याओमी ने लॉन्च किया Mi6 स्मार्टफोन, ये है बेहतरीन फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 4:12 PM (IST)

नई दिल्ली। चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज श्याओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई6 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम लगाई है। स्मार्टफोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप भी है।

कंपनी ने श्याओमी एमआई6 को तीन वेरियंट्स में उतारा है। पहला- 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। दूसरा- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। और तीसरा- 64 जीबी स्टोरेज वाले का दाम 2499 युआन (23,500 रुपये) और 128 जीबी वाले का दाम 2899 युआन (27,000 रुपये) रखा गया है।

तीसरे वेरियंट का नाम एमआई6 सिरैमिक रखा गया है। इसमें चारों तरफ से कर्व्ड सिरैमिक बॉडी है और 18के गोल्ड प्लेटेड कैमरा रिम्स हैं। इसकी कीमत 2,999 युआन (28,000 रुपये) रखी गई है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कंपनी ने इस इवेंट में सिल्वर एडिशन एमआई6 लाने का भी ऐलान किया जिसमें चारों तरफ 3डी कर्व्स होंगे अल्ट्रा रिफ्लेक्टिव मिरर फिनिश होगा।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ने 2.45 GHz के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम लगाई है। अड्रीनो 540 जीपीयू भी लगाया गाय है। स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले एमआई 6 की ग्राफिक्स परफॉर्मेंस आईफोन 7 से बेहतर है। साथ ही AnTuTu पर यह सैमसंग गैलक्सी एस8 के बेंचमार्क्स को बीट करने में भी कामयाब रहा।

अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान

श्याओमी एमआई 6 में 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है मगर आंखों पर स्टेरस कम करने के लिए यह अपने आप 1 निट तक आ सकती है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने चारों तरफ से 3डी ग्लास फीचर दिया है जिससे यह बहुत प्रीमियम नजर आता है। किनारों को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जिससे चमकदार आउटलाइन बनती है। कंपनी ने इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी दिया गया है और ऑडियो भी इसी के जरिए सुना जा सकेगा।

अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंर फ्रंट में ग्लास के नीचे लगाया गया है। स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे लगे है। एक कैमरे में वाइड ऐंगल लेंस है और दूसरा टेलिफोटो कैमरा है जिसमें 2x लॉसलेस जूम है। कंपनी ने एमआई6 में 3350एमएएच बैटरी लगाई है।

एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....