गुजरात में टॉयलेट:एक प्रेम कथा की सफलता पर संशय, क्योंकि पहले ही...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 10:21 AM (IST)

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों सफलता के हवाई घोडे पर सवार हैं। उनके साथ जो फिल्म घोषित की जाती है वह बॉक्स ऑफिस पर निश्चित रूप से 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होती है। इसका हालिया उदाहरण उनकी फिल्म जॉली एलएलबी-2 रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष अक्षय कुमार की एक और फिल्म टॉयलेट: एक प्रेमकथा का प्रदर्शन होने जा रहा है। पहले यह फिल्म 2 जून को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस गणित को देखते हुए अक्षय कुमार ने इसे स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह में प्रदर्शित करने का निर्णय किया। उनकी इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा आम हो रही है कि गुजरात में उनकी फिल्म को सफलता की उम्मीद कम है, क्योंकि वहां पर क्षेत्रीय भाषा की एक फिल्म 19 मई को प्रदर्शित होने जा रही है जो पूरी तरह से टॉयलेट: एक प्रेमकथा जैसी है। हालांकि इस गुजराती फिल्म के निर्माता निर्देशकों ने अपनी तरफ से कहीं भी इस प्रकार का कोई बयान या दावा पेश नहीं किया है कि उनकी फिल्म की कहानी पर ही निर्माता नीरज पांडे ने इस फिल्म का निर्माण किया है। यह दोनों फिल्में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा हैं। गुजराती फिल्म के तीन माह पहले ही प्रदर्शित होने से दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म का कथानक और फिल्मांकन पूरी तरह से ज्ञात हो जाएगा जिसके चलते उनकी यह फिल्म गुजरात में प्रदर्शन के वक्त सफलता प्राप्त करेगी इसमें संशय पैदा हो गया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ की कहानी गुजराती फिल्म से भी बेहद मिलती जुलती है इसकी स्वीकारोक्ति स्वयं गुजराती फिल्म के निर्देशक ने की है। गुजराती फिल्म ‘नारायणदास पे एंड यूज’ के निर्देशक ने कुछ समय पहले कहा था कि दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती जुलती है, लेकिन मैं किसी से लड नहीं सकता, क्योंकि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से जुडे लोग मुझसे कहीं ज्यादा बडे हैं। बहरहाल, बता दें कि यह गुजराती फिल्म अक्षय की फिल्म से पहले रिलीज हो रही है। यह फिल्म 19 मई को रिलीज हो रही है, जबकि टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को। इससे गुजराती फिल्म को देखकर लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि अक्षय की फिल्म कैसी होने वाली है। कृष्णदेव याग्निक के निर्देशन में बन रही गुजराती फिल्म ‘नारायणदास पे एंड यूज’ की कहानी और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की कहानी मिलती जुलती है। दोनों की कहानी स्वस्छ भारत अभियान पर आधारित है।

संजय ने लगाया पूरा जोर, पर आलिया इसके लिए नहीं मानी...

दोनों ही फिल्में ‘पे एंड यूज टॉयलेट स्कीम’ के इर्द- गिर्द घूमती हैं और खुले में शौच ना करने की बात कहती है। इस मुद्दे के साथ ही एक प्रेम कहानी गढी गई है। दोनों फिल्में एक ऐसे लडके की कहानी है जो ‘पे एंड यूज शौचालय’ चलाता है और मोहल्ले में रहने वाली लडकी से उसे प्यार हो जाता है। अंतर सिर्फ इतना है कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार उम्रदराज व्यक्ति हैं, जबकि गुजराती फिल्म में एक युवा है। निर्देशक कृष्णदेव याग्निक ने कहा कि- दूसरी फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला था कि अक्षय कुमार भी इसी मुद्दे पर फिल्म कर रहे हैं। दोनों फिल्म की कहानी और किरदार काफी एक जैसे हैं, लेकिन मैं सामने वाली फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता से लडाई नहीं कर सकता। ये लोग मुझसे कहीं ज्यादा बडे हैं और सच कहूं तो मैंने टॉयलेट एक प्रेम कथा से जुडे किसी व्यक्ति को अपनी कहानी नहीं सुनाई थी। लिहाजा, हो सकता है कि सिर्फ कॉसेप्ट एक जैसी हो, कहानी अलग। मैंने अपनी फिल्म की कहानी 5 साल पहले ही लिख ली थी। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बडे दर्शक वर्ग के लिए है, जबकि मेरी फिल्म सीमित दर्शकों (गुजराती) के लिए है।

इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!

गुजराती फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म को लेकर जो कुछ भी कहा है वह उनकी अपनी सोच है। लेकिन वास्तविकता यह है कि जब गुजरात में अक्षय कुमार की फिल्म का प्रदर्शन होगा तो निश्चित रूप से उनकी कमाई पर इसका असर होगा। गुजराती दर्शक आज भी हिन्दी फिल्मों से ज्यादा अपनी भाषा में बनी फिल्मों को देखने की प्राथमिकता देता है।

आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK