माता-बहनें अपने अंदर की शक्तियों को जगाएं : प्रज्ञा दीदी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 8:47 PM (IST)

टोडाभीम (करौली)। ग्राम टुडावली पाड़ला में रामभरोसी गुर्जर के निवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा आयोजक तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि कथा में तीसरे दिन कथा प्रवक्ता प्रज्ञा दीदी ने माता अनसूया के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भारतीय माता-बहनों को उनके अंदर छिपी शक्तियों को जगाना होगा। मां सती, सीता, सावित्री, अनसूया, जीजा बाई, लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य जगाकर मां भारतीय को फिर से उस शिखर पर ले जाना है, जहां से हमारा भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे और ये कार्य माता-बहनों के अलावा कोई नहीं कर सकता, क्योंकि माता-बहनें ही उन लालों को जन्म देंगी जो नव युग के निर्माता होंगे। जागो माताओ जागो। दीदी की करुणामयी प्रेरणा भरी वाणी से श्रोता भाव विभोर हो गए। पांडाल जयकारों से गूंज उठा।


आगे तस्वीरों में देखें...


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!