नगर स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्य समारोह 28 को

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 8:12 PM (IST)

बीकानेर। बीकानेर नगर के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनकी पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रम परंपरागत एवं गरिमामय तरीके से हों। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी। इस दिन राव बीकाजी संस्थान की ओर से महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह 27 अप्रैल तक चलेगी। 26 अप्रैल को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर में सायं 5:30 बजे से चंदा उत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में 26 अप्रैल को सायं 4:30 बजे से राव बीकाजी संस्थान की ओर से महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में विचार गोष्ठी एवं 27 अप्रैल को सायं 4:30 बजे कवि सम्मेलन, 27 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सायं 7:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या, 28 अप्रैल को देशनोक के करणी माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ एवं गणेश मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से विशेष पूजा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 28 अप्रैल को राव बीकाजी संस्थान द्वारा राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर सुबह 7:30 बजे से होगा।

विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय
बैठक में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल तैनात करने, नगर विकास न्यास द्वारा राव बीकाजी प्रतिमा स्थल परिसर में फव्वारे एवं लाइटें चालू करवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुख्य समारोह सहित विभिन्न व्यवस्थाएं करवाने, नगर निगम द्वारा साफ-सफाई करवाने के अलावा देवस्थान विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उरमूल डेयरी एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी तय की गई।
स्थापना दिवस


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे