सीएम योगी की परीक्षा में अधिकारियों से पूछे जाएंगे ये 28 सवाल...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 8:06 PM (IST)

झांसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल को झांसी में दो मण्डलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगें। सीएम योगी अधिकारियों से बैठक में 28 बिन्दुओं पर चर्चा करेंगें। जिनमें बुन्देलखण्ड की पेयजल समस्या प्रमुख रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखण्ड में झांसी और चित्रकूट मंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
-जिसमें बूंद-बूंद पेयजल की समस्या को लेकर जल निगम, जल संस्थान व पेयजल योजना पर चर्चा करेंगें।
-इसके साथ ही मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ की नस्ल सुधार और टीकाकरण और छुट्टा पशुओं पर भी चर्चा करेंगें।
-दुग्ध विकास विभाग द्वारा डेयरी और दुग्ध समिति पर चर्चा करेंगें
-सूखा राहत वितरण की समीक्षा
- भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित कार्य, निर्माणाधीन परियोजनायें की समीक्षा करेंगें।
-लघु सिचाई विभाग द्वारा चैक डैम, कूप निर्माण, गहरीकरण की समीक्षा करेंगें।
-सिंचाई विभाग द्वारा बड़े निर्माणाधीन कार्याें, सिचाई सुविधा बढ़ाने की समीक्षा
- कृषि विपणन विभा द्वारा निर्मित मण्डियों की समीक्षा
-कृषि विभाग द्वारा किसान हित एवं कृषि बीमा की समीक्षा
-गेहूं खरीद की प्रगति आख्या की समीक्षा
-उद्यान द्वारा फल, सब्जी, हरित पट्टी विकास की समीक्षा
- वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण की कार्य योजनाओं की समीक्षा
- विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा
- लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने की समीक्षा
- ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट
-वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की बड़ी योजनाओं की समीक्षा
-स्वास्थ विभाग द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालयों के संचालन की समीक्षा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समीक्षा
- शिक्षा विभाग द्वारा शत-प्रतिशत नामांकन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा,
- समस्त प्रकार की पेंशन एवं छात्रवृति की समीक्षा
- खाद्य एवं रसद विभाग के इलैक्ट्रिोनिक पॉइंट्स ऑफ सेल की समीक्षा
- शांति एंव कानून व्यवस्था
- लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत कराये गये कार्य की समीक्षा
-सौर विभागों की 10 करोड़ से ऊपर के निर्माण कार्यों की प्रगति
- सघंन वृक्षारोपण
- मनरेगा के अन्तर्गत प्रगति
- सिंचाई विभाग की बड़ी परियोंजनाओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगें।
सीएम योगी की क्लास की तैयारी के लिए सभी विभाग के अधिकारी अभी से जुट गये है। अब देखना यह है कि दिन-रात की मेहनत के बाद कौन सा अधिकारी इस इम्तियान में सफल होता है और कौन फेल।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे