भांग तथा अफीम के पौधों को उखाडने को लेकर विशेष बैठक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 6:39 PM (IST)

नाहन/सिरमौर। जिला सिरमौर में भांग तथा अफीम के पौधों को उखाड़ने के लिए चलाए जाने वाले विशेष अभियान के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने की। बैठक के दौरान बडालिया ने बताया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सिरमौर जिला में अफीम व भांग की खेती के उन्मूलन के लिए जिला के सभी क्षेत्रों में 21 अप्रैल से 20 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय, उपमण्डल तथा पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन करके अभियान को चलाया जाएगा। जिला स्तर पर उपायुक्त तथा उपमण्डल स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। अभियान का शुभारम्भ 21 अप्रैल को पावंटा से किया जाएगा।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी विशेष दल गठित करके भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा। ज़िला मुख्यालय, सभी उपमण्डल तथा पंचायत स्तर तक नशा निवारण जागरूकता रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा ताकि लोगों को नशे जैसी बुराई से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। अभियान को सफल बनाने के लिए ज़िला के सभी अधिकारी व कर्मचारी इसमें भाग लेगे इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा। अभियान के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में अभियान से संबंधित भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड