रामां मंडी रिफाइनरी द्वारा स्कूल को RO भेंट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 6:35 PM (IST)

बठिंडा। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लि. रिफाइनरी की तरफ से सरकारी हाई स्कूल नसीबपुरा (कैलेबांदर) में स्कूल को पीने के साफ पानी के लिये बाटर कूलर व आरओ भेंट किया गया। इस अवसर पर रिफाइनरी की तरफ से चीफ जय कुमार व मैनेजर पाईप लाइन बाबू शाह विशेष तौर पर शामिल हुये।

आरओ व वाटर कूलर का उद्घाटन गांव के सरपंच गुरतेज सिंह तथा एसएमसी के चेयरमैन गुरमीत सिंह ने किया। रिफाइनरी के चीफ जय कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जमीनी पानी पीने के योगय नहीं है। जमीनी पानी से कई बीमारियां लगने का डर रहता है। इसलिये आर ओ का पानी जरूरी है।

स्कूल की मुख्याधियापिका गुरप्रीत कौर बंगी ने कहा कि स्कूल के बच्चों के लिये आर ओ की सख्त जरूरत थी जिसे रिफाईनरी के अधिकारियों ने पूरा कर दिया। इससे छात्र बीमारियों से बच पायेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूल की तरफ से गुरताल सिंह, लखबीर सिंह, अशमीत कौर, कुलजीत कौर ने सहयोग दिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे