चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो की हैट्रिक से सेमीफाइनल में रियल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 6:12 PM (IST)

मेड्रिड। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में अपने 100 गोल भी पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। मेड्रिड के सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में रियल ने बायर्न म्यूनिख को 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने की काफी जद्दोजहद की, लेकिन दोनों ही टीमें असफल रहीं। इसके बाद दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने 53वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागकर बायर्न का खाता खोला। रोनाल्डो की ओर से 76वें मिनट में दागे गए गोल से रियल ने स्कोर 1-1 से बराबर किया।

टीम के खिलाड़ी सर्जियो रामोस के आत्मघाती गोल की बदौलत बायर्न ने फिर से रियल पर 2-1 से बढ़त बना ली। रोनाल्डो ने इसके बाद अतिरिक्त समय में दो गोल (105वें, 110वें मिनट) किए और मार्को असेंसियो (112वें मिनट) की ओर से किए गए गोल ने रियल को जीत पक्की कर दी। रियल क्लब ने लगातार सातवीं बार चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

लीसेस्टर सिटी से ड्रा खेल एटलेटिको मेड्रिड सेमीफाइनल में


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेड्रिड। स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला ड्रा कराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एस्तादियो विसेंते काल्डेरोन स्टेडियम में मंगलवार की रात एटलेटिको और लीसेस्टर सिटी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा, लेकिन क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 1-0 से मिली जीत एटलेटिको के लिए मददगार साबित हुई।

इस जीत के दम पर एटलेटिको ने क्वार्टर फाइनल के दोनों चरण को मिलाकर कुल 2-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले के पहले हाफ में सॉल निगुएज (26वें मिनट) ने गोल दागकर एटलेटिको का खाता खोला और 1-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद 61वें मिनट में जेमी वार्डी ने लिसेस्टर के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया, लेकिन जेमी की यह मेहनत मुकाबले के अंत में घोषित हुए परिणाम के कारण विफल साबित हुई।

(IANS)

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने