भगवान चंद्रप्रभ और गुरु मां सुपार्श्वमती के जयकारों से गूंजा बड़ के बालाजी जैन मंदिर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 6:02 PM (IST)

जयपुर। अजमेर रोड बड़ के बालाजी स्थित सुपार्श्व गार्डन सिटी के चंद्रपुरी दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार सुबह 6 बजे आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ के सान्निध्य में प्रथम पंचकल्याणक प्रतिष्ठा दिवस एवं गुरु मां सुपार्श्वमती का पंचम अन्तर्विलय वर्ष (समाधि दिवस) समारोह मनाया गया।

भारतवर्षीय जैन एकता महासंघ अध्यक्ष एवं समारोह के प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की बुधवार सुबह 6 बजे से आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ के सान्निध्य में भगवान चन्द्रप्रभ स्वामी के स्वर्ण एवं रजत कलशों से कलशाभिषेक कर पंचकल्याणक दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। इसमें समाजसेवी श्रीपाल भागचंद चूड़ीवाल परिवार सहित आसाम, सीकर, जयपुर के सैकड़ों श्रेष्ठियों ने मूलनायक भगवान चंद्रप्रभ स्वामी के पंचामृत कलशाभिषेक किए, जिसके बाद गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने विश्व में शांति की कामना के साथ शांतिधारा की।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद संगीतमय विधान पूजन ब्र. जिनेन्द्र भैया एवं ब्र. किरण दीदी के निर्देशन में शुरू हुआ। इसमें महिलाओं ने मंडल पर पंच परमेष्ठी कलश स्थापित कर विधान पूजन शुरू किया। इसमें 31 जोड़े सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने पूजन में भाग लिया।

सुपार्श्वमती माताजी के जीवन पर आधरित ‘भंवरी भव के पार’ फिल्म के पोस्टर का विमोचन


परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

सुपार्श्वमती माताजी के समाधि दिवस पर विनयांजलि सभा के दौरान फिल्म निर्माता पंकज जैन (दिल्ली) द्वारा गणिनी आर्यिका रत्न सुपाश्र्वमती माताजी के जीवन पर आधारित एक फिल्म ‘भंवरी भव के पार’ के प्रथम पोस्टर का विमोचन गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ के सान्निध्य में समाजसेवी सुरेश सबलावट, नेमीचंद गंगवाल, हेमंत सोगानी, राजकुमार कोठ्यारी, राजकुमार सेठी, सुभाष पाटनी, श्रीपाल भागचंद चूड़ीवाल, राजेंद्र बडज़ात्या सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठियों ने विमोचन किया।


दिन में खेलती चौपड़ और रात में करती दानवों का संहार....