ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 5:23 PM (IST)

हर बार की तरह कार निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने सेल्स फिगर यानि बिक्री के आंकडे जारी कर दिए हैं। ये आंकडे पिछले महीने यानि मार्च, 2017 के हैं। इन आंकडों के आधार पर हमने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारों की एक लिस्ट बनाई है। इन आंकडों के आधार पर ही हम आपके सामने ला रहे हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें। वैसे हम आपको बता दें कि टाॅप 10 की लिस्ट में अधिकांश कारें मारूति सुजु़की की हैं लेकिन फिर भी पिछले महीने इस लिस्ट में काफी सारी उठापटक हुई हैं। आइए, जानते हैं कौनसी है देश में बिकने वाली सबसे पाॅपुलर कारें, डालिए एक नजर ...

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यहां नम्बर एक पर हमेशा की तरह मारूति सुजु़की की आॅल्टो रही है जिसकी 18,868 यूनिट बिकीं हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह बिक्री करीब 2 हजार कम है फिर भी नंबर 1 का ताज इसी कार के सिर पर बंधा है। नंबर दो पर बलेनो की एंट्री हुई है जो फरवरी में नंबर 7 पर थी। मारूति सुजु़की की डिज़ायर, और स्विफ्ट लगातार तीसरे और चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर हुंडई ग्रैंड आई10 है।

यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास

मारूति की वैगनआर की पाॅपुलर्टी में कोई गिरावट नहीं है लेकिन बलेनो के आने के बाद बिक्री में काफी गिरावट आई है। फरवरी में यह कार नंबर 3 पर थी जो अब छठें नम्बर पर आ गई है। पांचवे और छठे स्थान के बीच फासला केवल 440 यूनिट का है। सातवें स्थान पर हुंडई की एलीट आई-20 है। आठवें नंबर पर रेनो क्विड है जिसकी बिक्री लगातार बढ रही है। सातवें और आठवें स्थान के बीच अंतर केवल 348 यूनिट का है। नवें नंबर पर है मारूति की सेलेरियो, जिसकी 8823 यूनिट बिकी है। आखिरी 10वें स्थान पर बाजी मारी है होंडा सिटी ने जो एक नई एंट्री है।

देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान