राष्ट्र निर्माण में नए आयाम स्थापित करेंगे कैडेट्स - कर्नल शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 4:38 PM (IST)

बाड़मेर। एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में नए आयाम स्थापित करेंगे। अनुशासन में पले-बढ़े युवाओं से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने की अपेक्षा रहती है। बाड़मेर के कैडेट्स में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई है, इसको उभारना होगा। यह विचार एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल सुधांशु शर्मा ने बुधवार को राजकीय पीजी कॉलेज व्यक्त किए। उन्होंने कैडेट्स से बड़ा सोचकर एनडीए और सीडीएस की तैयारी करने एवं एसएसबी और अंग्रेजी पर प्रमुखता से ध्यान देने का आह्वान किया। कैडेट्स को डिजिटल इण्डिया, स्पोट्र्स और बॉडी लैंग्वेज में निखार लाकर सफल होने के लिए मेहनत करने की बात कही।

इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसमें गल्र्स कैडेट्स ने भी सलामी दी। चेतना चारण, हाकम सिंह और प्रकाश ने फ्लेग एरिया की ब्रीफिंग की, जिसे देखकर कमांडर अभिभूत हो गए। मेहमान के स्वागत के हिंदी, राजस्थानी और सिंधी गीत की जुगलबंदी पर कैडेट्स ने मनमोहक लोक-नृत्य की प्रस्तुती दी। उन्होंने कैडेट्स की उपलब्धियों, गतिविधियों, सामाजिक कार्यो में भागीदारी, टर्न आउट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर यूनिट के सीओ कर्नल एस. एस. फोगाट, प्राचार्य एस. के. जैन, एसोशिएट ऑफिसर कैप्टन डॉ. आदर्श किशोर, सूबेदार अशोक कुमार, हवालदार उम्मेद सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर, एक्स एसयूओ कैलाश कुमार, सद्द्दाम हुसैन, मनोज कुमार उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे