आलू नहीं बिके तो किसान की सदमे में मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 3:42 PM (IST)

हाथरस। जिले की मंडी में आलू बेचने आए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। किसान के परिजनों की माने तो आलू नहीं बिकने की वजह से किसान सदमे में था।

गांव कुमरई के किसान सुल्तनलाल खां बैलगाड़ी से आलू हाथरस मंडी बेचने के लिए आये थे। मंडी में उनका आलू किसी ने नहीं खरीदा। मृतक के भाई आफाक ने बताया कि आलू के भाव काफी गिर चुके हैं। किसान से कोई आलू खरीद भी नहीं रहा है, इसी वजह से उसके भाई को सदमा लगा और उसकी मौत हो गई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि लोग सुलतान खां को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा