पुलिस का कारनामाः ससुराल पक्ष से प्रताड़ित महिला को थाने से भगाया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 2:23 PM (IST)

सुल्तानपुर। यूपी की सत्ता में आते ही सीएम योगी का मुख्य टारगेट था महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाना। इसके लिए फौरन ही फरमान भी जारी हुए। पर क्या महिलाओं पर अत्याचार बंद हो गया? जी नहीं, कमोबेश पूर्वर्ती सरकार की तर्ज़ पर महिलाओं पर आज भी अत्याचार जारी है।
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के कोतवाली नगर का है। जहां सुसराली जनों ने रविवार देर रात महिला की जमकर पिटाई की और घर से बेघर कर दिया। महिला जब न्याय के लिए कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने महिला को डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया। रात भर दर्द से कराहती महिला अगली सुबह फिर जब घर पहुंची तब तो सुसराली जनों ने हद ही कर दी। उन्होंने महिला को इतना मारा के वो बेहोश हो गई, सूचना पर डायल 100 पहुंची तो उसने 108 एम्बुलेंस से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने जो एफआईआर लिखी उसमें भी मामला उलट ही लग रहा है।

15 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के डिहवा मोहल्ले की निवासी सालिया परवीन की शादी 15 वर्ष पूर्व इसी मोहल्ले के शाहजाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व सुसराली जनों का जुल्म उस पर जारी रहा, तो कुछ वर्षों पूर्व वो पति संग अलग मकान में रहने लगी। सालिया की एक 12 वर्षीय बेटी भी है। सुसराली जनों से अलग होने के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा लेकिन पिछले वर्ष स्थिति फिर पुराने ढर्रे पर आ गई।

बीते वर्ष भी अंजाम पाई थी घटना
सालिया के मायके वालों की मानें तो 11 अक्टूबर 2016 को उसकी बहन के पति व उसके सुसराल के लोगों ने उसे जमकर प्रताडित किया था। आरोप है कि उस समय मामला महिला थाने पहुंचा था जहां महिला थाने की इंचार्ज मामले को मैनेज करने में जुट गई। फिलहाल उस समय पीडिता मायके आ गई और भाईयों के साथ रहने लगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस साजिश के तहत बहला-फुसला कर लाए थे घर
पीडित महिला की मानें तो कुछ महीनों के बाद पति शहजाद उसे बहला फुसला कर घर ले आए, और उस समय पीडिता भाईयों के मना करने पर भी मायके में नहीं रुकी और पति के साथ चली गई। पीडिता का कहना है कि दो महीने सब कुछ पहले के अनुरूप ही रहा। लेकिन इधर तीन महीनों से पति ने घर आना भी छोड़ दिया, और खर्च पानी भी देना बंद कर दिया।

पीडिता ने बताया कि तीन चार दिनों से पति घर पर आते थे और चले जाते थे। पीडित महिला का आरोप है कि बीते रविवार को पति शाहजाद अपनी मां-बहन को रात क़रीब 10 बजे घर पर लेकर पहुँचे और ये कहकर चले गए के जितना जुल्म चाहो इस पर करो फिर ये कहकर वो चले गए। पीडिता ने बताया कि इसके बाद सास और ननदों ने जमकर उसे यातना पहुँचाई और फिर घर से बाहर कर दिया।

इस तरह थाने से भगाई गई पीडिता
जिसकी शिकायत लेकर वो रात को पहले चौकी और बाद में कोतवाली नगर पहुँची। बता दें कि सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है के थाने पर आने वाले फरियादी का बैठने का प्रबंध कर उसे जूस और पानी दिया जाए। लेकिन शायद सीएम का ये निर्देश यूपी के अन्य जनपद के लिए हो लेकिन सुल्तानपुर के एसपी के मातहतों के लिए नहीं है। तभी तो कोतवाली पुलिस ने पीडिता को पानी तो दूर बैठाने का प्रबंध भी नहीं किया। पीडिता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने उसे डांटकर वहां से भगा दिया।

जयमाल से पहले दूल्हे ने कहा कुछ ऐसा कि लोगों ने पूरी बारात को बनाया बंधक

तेल डालकर फूंकना चाहते थे ससुरालीजन
उधर होश में आने के बाद पीडिता ने जो बयान दिया है वो काफी हद तक चौंकाने वाला है। पीडिता ने कहा है कि सुसराली जनों ने उसे जलाकर मारने की धमकी दी थी। उसने ये भी बताया है कि सुसराली जनों ने कहा है कि तुम्हे जलाते समय शरीर पर एक कपड़ा भी नहीं रहने देगें। उसने बताया है कि सभी ने उसके चरित्र पर दाग लगाते हुए गालियां दी और उसके जेवर तक लूट लिए। पीडिता ने रोकर बताया कि मेरे साथ जो जुल्म हुआ है वो बर्दाश्त के बाहर है।

शोले के अंदाज में यूनीपोल पर चढ़ा युवक, कहा-प्रेमिका से कराओ शादी, देखें तस्वीरें

घटना के बाद से फरार हुए सुसरालीजन
उधर इस घटना के बाद से पति शहजाद उसकी मां, बहन आदि फरार हो गए हैं। जबकि पुलिस ने इस संगीन मामले को आसान धाराओं में मुक़दमें के रूप में लिखकर इतिश्री कर ली है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठ रहे हैं।

ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे