बिठौला में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 2:04 PM (IST)

टोंक। बिठौला में अवैध रूप से शराब बेचने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना हैं कि सोरण के शराब ठेकेदार की ओर से अवैध तरीके से बिठौला में शराब का स्टॉक करके बेचा जा रहा है। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण किशन लाल, रामपाल, रमेश, गिर्राज, धर्मराज आदि ने बताया कि ग्राम बिठोला में शराब ठेकेदार न केवल दिन में बल्कि रात आठ बजे बाद भी बिना रोक टोक के शराब बेच रहा हैं। जिससे गांव में शांतिभंग होने की आशंका रहती हैं। इतना ही नही गांव का सामाजिक एवं आपसी सद्भाव भी बिगड़ रहा हैं।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सहित आबकारी अधिकारी से मांग की हैं कि सोरण ठेकेदार की ओर से गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को बंद किया जाएग तथा शराब की दुकान का निरीक्षण करके वहां रखी शराब को जब्त किया जाए। ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार का लाईसेंस रद्द किए जाने की भी मांग की हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे