मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी दी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 12:48 PM (IST)

सोलन। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा वर्तमान में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग से जुड़े हिम सांस्कृतिक दल टूटीकंडी के कलाकारों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शमरोड़ के गांव धारों की धार तथा ग्राम पंचायत धरोट में कार्यक्रम आयोजित किए। कलाकारों ने लोगों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना जंगली जानवरों तथा बन्दरों की समस्या से निपटने के लिए कारगर है।

प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष से इस योजना के तहत सौर ऊर्जा बाड़ के लिए दी जा रही उपदान राशि को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया है। तकनीकी मापदण्ड पूरे कर किसान स्वयं भी सौर ऊर्जा चलित बाड़ लगा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष योजना के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। इस अवसर पर पंचायत सचिव हरिराम, वार्ड सदस्य सुशील कुमार, वार्ड सदस्य निशा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।hi

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे