नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी एयर इंडिया का नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाला विमान बुधवार को तकीनीकी गड़बड़ी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, ‘तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बोइंग 777-300 ईआर उड़ान नहीं भर पाया। इस विमान में 300 यात्री सवार थे।’
अधिकारी के मुताबिक, ‘सभी यात्रियों को होटल ले जाया गया है और इस गड़बड़ी को दूर किया जा रहा है। इसी विमान से यात्रियों को ले जाया जाएगा। विमान शाम पांच बजे रवाना होगा।’
(आईएएनएस)