बाहुबली-2: 3 घंटे लंबी, तिहरी भूमिका में प्रभास, नजर आएंगे ‘दादा’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अप्रैल 2017, 12:13 PM (IST)

एस.एस.राजमौली की फिल्म बाहुबली-2 को इस साल की सबसे बडी फिल्म बताया जा रहा है। बजट से लेकर विजुअल इफेक्ट्स तक कई मामलों में यह फिल्म बडी है। इसके साथ ही यह फिल्म अपनी लंबाई को लेकर भी चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म 2 घंटे पचास मिनट लंबी है। आजकल इतनी लंबी फिल्मों का चलन नहीं है। दर्शक तीन घंटे सिनेमा हाल में बिताना पसंद नहीं करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर राजामौली अपनी इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाने जा रहे हैं। फिल्म की लंबाई की बात को स्वयं राजामौली ने स्वीकारा है। उनका कहना है कि एडिटिंग टेबल पर फिल्म को संपादित करने के बाद भी यह लगभग तीन घंटे लंबी बनी है। गौरतलब है कि इस फिल्म का पहला हिस्सा यानी ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ दो घंटे 38 मिनट लंबी थी। बाहुबली-2 के प्रदर्शन में अब सिर्फ नौ दिन शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे प्रदर्शन तिथि करीब आ रही है फिल्म को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास तीन रोल में नजर आने वाले हैं। जी हां प्रभास बाहुबली में अमरेंद्र बाहुबली, महेंद्र बाहुबली और महाराजा विक्रमदेव के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनकी कहानी ‘कटप्पा’ सुनाते नजर आएंगे। कटप्पा उनका जिक्र तब करते हैं जब वह बाहुबली जूनियर को उनके पिता की कहानी सुनाते हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाहुबली की कहानी की शुरुआत महाराज विक्रमदेव के समय से शुरू होती है। वह अमरेंद्र बाहुबली के पिता और बिज्जलदेव के छोटे भाई थे। विक्रमदेव को राजा घोषित किया जाता है। एक दिन अचानक उनकी मौत हो जाती है और पीछे रह जाती है उनकी गर्भवति पत्नी। अपने पति की साजिशों को समझते हुए बिज्जलदेव की पत्नी शिवगामी राज्य की जिम्मेदारी संभालती है। अमरेंद्री बाहुबली को जन्म देते हुए विक्रमदेव की पत्नी की मृत्यु हो जाती है। तब शिवगामी अमरेंद्र को अपने बेटे की तरह पालती हैं।

इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!