IPL : KKR के कप्तान गौतम गंभीर हैं पहले नंबर पर, देखें टॉप 10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दो बार वर्ष 2012 और 2014 में टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का चैंपियन बना। गंभीर आईपीएल-10 में भी केकेआर की अगुवाई कर रहे हैं। गंभीर वर्ष 2011 से कोलकाता टीम के सदस्य हैं।

वे कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गंभीर के 97 मैच में 31.41 के औसत व 124.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 2733 रन हो गए हैं। गंभीर ने 25 अर्धशतक लगाए और उनका टॉप स्कोर 93 रन रहा।

गंभीर के अलावा छह बल्लेबाज और हैं, जिन्होंने कोलकाता के लिए 1000 से ज्यादा रन बटोरे। 35 वर्षीय गंभीर कोलकाता से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे। गंभीर के खाते में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले हैं।

अब हम देखेंगे कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूसुफ पठान

मैच : 96
रन : 1836
औसत : 34.00
स्ट्राइक रेट : 139.19
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : 72 रन


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

रोबिन उथप्पा

मैच : 49
रन : 1520
औसत : 33.04
स्ट्राइक रेट : 137.55
50/100 : 10/0
टॉप स्कोर : नाबाद 83 रन


टी20 में यह कमाल करने वाले 12वें गेंदबाज बने हरभजन सिंह, देखें...

जेक्स कैलिस

मैच : 56
रन : 1295
औसत : 26.42
स्ट्राइक रेट : 106.76
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : नाबाद 80 रन


IPL : नेहरा 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज, देखें टॉप-10

मनीष पांडे

मैच : 46
रन : 1095
औसत : 33.18
स्ट्राइक रेट : 128.22
50/100 : 6/0
टॉप स्कोर : 94 रन


RCB के कोच डेनियल वेटोरी ने यह बताया खराब प्रदर्शन का कारण

सौरव गांगुली

मैच : 40
रन : 1031
औसत : 28.63
स्ट्राइक रेट : 110.50
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : 91 रन


टी20 में यह कमाल करने वाले 12वें गेंदबाज बने हरभजन सिंह, देखें...

मनोज तिवारी

मैच : 54
रन : 1002
औसत : 29.47
स्ट्राइक रेट : 111.70
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 75 रन


IPL : विकेटकीपिंग में पहले नहीं, दूसरे नंबर पर हैं धोनी, देखें टॉप 10

ब्रेंडन मैकुलम

मैच : 35
रन : 882
औसत : 27.56
स्ट्राइक रेट : 120.65
50/100 : 4/1
टॉप स्कोर : नाबाद 158 रन


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

मानविंदर बिसला

मैच : 27
रन : 543
औसत : 20.88
स्ट्राइक रेट : 109.91
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : 92 रन


वनडे क्रिकेट : पाकिस्तान ने इस मामले में भारत को पछाडा, देखें रिकॉर्ड

सूर्य कुमार यादव

मैच : 49
रन : 531
औसत : 22.12
स्ट्राइक रेट : 132.75
50/100 : 1/0
टॉप स्कोर : 60 रन

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने