मनन वोहरा ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इनसे पीछे, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017, 3:10 PM (IST)

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भले ही आईपीएल-10 का मुकाबला हार गया, लेकिन उसके युवा बल्लेबाज मनन वोहरा ने सबका दिल जीत लिया। 23 वर्षीय मनन ने 50 गेंदों पर नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 95 रन ठोक डाले। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह किसी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जब उसकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा हो।

इससे पहले पंजाब के ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने भी वर्ष 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है। यूसुफ ने 13 मार्च 2010 को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध ब्रेबोर्न स्टेडियम में 100 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी राजस्थान रॉयल्स टीम ने मैच गंवा दिया।

अब हम नजर डालेंगे टी20 क्रिकेट की उन 10 सबसे बड़ी पारियों पर जो टीम के काम नहीं आईं :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल

कब : 31 मई 2015
कहां : टॉन्टन
टीम : समरसेट
विरुदध : केंट
पारी का विवरण : नाबाद 151 रन, 62 गेंद, 10 चौके, 15 छक्के
नतीजा : केंट 3 रन से जीता


एंड्रयू टाई ने इस मामले में की अमित मिश्रा की बराबरी, ये हैं टॉप-10

कैमरून व्हाइट

कब : 9 जुलाई 2006
कहां : वूरसेस्टर
टीम : समरसेट
विरुदध : वूरसेस्टरशायर
पारी का विवरण : नाबाद 141 रन, 70 गेंद, 14 चौके, 6 छक्के
नतीजा : वूरसेस्टरशायर 6 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


RCB के कोच डेनियल वेटोरी ने यह बताया खराब प्रदर्शन का कारण

डेनियल क्रिस्टियन

कब : 6 जून 2014
कहां : केंटरबरी
टीम : मिडिलसेक्स
विरुदध : केंट
पारी का विवरण : 129 रन, 57 गेंद, 12 चौके, 10 छक्के
नतीजा : केंट 16 रन से जीता


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शेन वाटसन

कब : 31 जनवरी 2016
कहां : सिडनी
टीम : ऑस्ट्रेलिया
विरुदध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 124 रन, 71 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत अंतिम गेंद पर 7 विकेट से जीता


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

डेविड वार्नर

कब : 7 अक्टूबर 2011
कहां : बेंगलुरू
टीम : न्यू साउथ वेल्स
विरुदध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
पारी का विवरण : नाबाद 123 रन, 68 गेंद, 6 चौके, 11 छक्के
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 9 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


बद्री ने लगाई IPL-10 की पहली हैट्रिक, जानें-हर सीजन मेें किसने लगाई...

क्रिस गेल

कब : 19 जनवरी 2013
कहां : ग्रॉस आईलेट
टीम : जमैका
विरुदध : गुयाना
पारी का विवरण : नाबाद 122 रन, 61 गेंद, 5 चौके, 12 छक्के
नतीजा : गुयाना 8 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


टी20 में यह कमाल करने वाले 12वें गेंदबाज बने हरभजन सिंह, देखें...

बाबर हयात

कब : 19 फरवरी 2016
कहां : फातुल्ला
टीम : हांगकांग
विरुदध : ओमान
पारी का विवरण : 122 रन, 60 गेंद, 9 चौके, 7 छक्के
नतीजा : ओमान 5 रन से जीता


बद्री ने लगाई IPL-10 की पहली हैट्रिक, जानें-हर सीजन मेें किसने लगाई...

शब्बीर रहमान

कब : 13 नवंबर 2016
कहां : ढाका
टीम : राजशाही किंग्स
विरुदध : बारिसल बुल्स
पारी का विवरण : 122 रन, 61 गेंद, 9 चौके, 9 छक्के
नतीजा : बारिसल बुल्स 4 रन से जीता


IPL : विकेटकीपिंग में पहले नहीं, दूसरे नंबर पर हैं धोनी, देखें टॉप 10

डेविड मिलर

कब : 18 नवंबर 2016
कहां : बेनोनी
टीम : नाइट्स
विरुदध : टाइटंस
पारी का विवरण : नाबाद 120 रन, 61 गेंद, 8 चौके, 9 छक्के
नतीजा : टाइटंस 1 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


टी20 में यह कमाल करने वाले 12वें गेंदबाज बने हरभजन सिंह, देखें...

फाफ डु प्लेसिस

कब : 11 जनवरी 2015
कहां : जोहानसबर्ग
टीम : दक्षिण अफ्रीका
विरुदध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 119 रन, 56 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 4 गेंद पहले 4 विकेट से जीता

RCB के कोच डेनियल वेटोरी ने यह बताया खराब प्रदर्शन का कारण