फार्मासिस्ट को ट्रांसफर का डर दिखाकर 5.50 लाख रुपए रिश्वत लेने वाला जीएम व दलाल गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017, 09:41 AM (IST)

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सहकारी भंडार के जीएम मधुसूदन शर्मा को 5.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जीएम ने यह रिश्वत फार्मासिस्ट राजेन्द्र सोनी से ट्रांसफर करने का डर दिखाकर मांगी थी। जीएम शर्मा के दलाल अशोक परिहार ने पीडि़त से यह रिश्वत की रकम ली, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि दलाल जीएम शर्मा के लिए मासिक उगाही भी करता था। जीएम की गिरफ्तारी के साथ ही सहकारी भंडार की दुकानों पर पैसा लेकर फार्मासिस्टों को पोस्टिंग देने और उनसे ट्रांसफर का भय दिखाकर घूस लेने के खेल का भी खुलासा हो गया है। पता चला है कि जीएम शर्मा व जयपुर में बैठे उच्चाधिकारी ट्रांसफर की धमकी देकर वसूली का खेल चला रहे हैं। जेनेरिक दवाओं के बदले ब्रांडेड दवाएं बेचकर मोदी कमाई की जा रही है।
दलाल के घर ली तलाशी
एसीबी ने जीएम शर्मा के दलाल अशोक परिहार के माता का थान स्थित घर की तलाशी ली। यहां से 6 लाख रुपए बरामद हुए। दलाल ने बताया कि यह रुपए 5 दिन पहले फार्मासिस्ट डीपी शर्मा ने अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए दिए थे।
जयपुर तक पहुंचता है मासिक बंधी का बड़ा हिस्सा
पूछताछ में जीएम शर्मा ने कहा कि विभाग में मासिक बंधी का सिस्टम नया नहीं है। वह पिछले डेढ़ साल से बंधी ले रहा है और इसका बड़ा हिस्सा जयपुर भेजता है। सिस्टम के मुताबिक जिस दुकान पर ज्यादा बिक्री होती है उसकी मासिक बंधी उतनी ही ज्यादा मिलती है। जैसे ही कोई फार्मासिस्ट मासिक बंधी देने से मना करता है तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है। फार्मासिस्ट कमाई के फेर में मनचाही जगहों पर पोस्टिंग के लिए पैसा देते हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे