बाल विवाह रोकथाम के लिए निकाली रैली

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अप्रैल 2017, 11:12 PM (IST)

चूरू। निकटवर्ती गांव बूंटियां में रविवार को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में गांव को बाल विवाह मुक्त करने का संदेश दिया गया। चाइल्ड हैल्प लाइन द्वारा आयोजित रैली में ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने नारेबाजी कर बाल विवाह रोके जाने का संदेश दिया। अटल सेवा केन्द्र से गांव के सरपंच सुरजाराम प्रजापत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए गांव के चौक में पहुंची। वहां वक्ताओं ने बाल विवाह को अभिशाप बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे