पुलिस का कांस्टेबल ही निकला वाहन चोर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अप्रैल 2017, 5:08 PM (IST)

जालोर। शहर में बैंक कॉलोनी से जीप चोरी के मामले में एक पुलिस वाला भी आरोपी है। सबसे बड़ी बात यह है कि उसने चोरी की जीप दिलाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की, लेकिन उसे पता नहीं चला कि जिसको वह चोरी की जीप दिलाने की बात कह रहा था वह और कोई नहीं, बल्कि जालोर पुलिस का ही जवान है। एक बार तो आरोपी घबरा गया और जालोर पुलिस के जवान से कहने लगा कि मैं भी कांस्टेबल हूं। आपने मेरे साथ धोखा किया है। मैं तो आपको चोरी की जीप दिलाने के लिए लाया था। आरोपी कांस्टेबल का नाम भगवानाराम विश्नोई है, जो कि जोधपुर पुलिस लाइन में कार्यरत है। गत चार अप्रैल को बैंक कॉलोनी निवासी रमेश सेठ पुत्र रूपराज ने जीप चोरी की रिपोर्ट दी थी।
गौरतलब है कि जालोर शहर की बैंक कॉलोनी से गत 3 अप्रैल को घर के आगे से जीप चोरी हो गई थी। इस वारदात में जोधपुर की जाम्बा की ढाणी देवली जल निवासी श्रवण विश्नोई पुत्र खमूराम विश्नोई और सुरपुरा निवासी भगवानाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में श्रवण विश्नोई और उसका साथी अशोक इशरवाल अशोक गोदारा के साथ जालोर आए थे। अशोक गोदारा की जालोर में पेशी थी। दिन में विश्नोई धर्मशाला में रुकने के बाद रात को उन्होंने शहर में रैकी की। बाद में बैंक कॉलोनी में एक घर के बाहर खड़ी जीप को चोरी कर फलोदी की तरफ भाग गए।
पुलिस अधीक्षक कल्यालमल मीणा ने चैनप्रकाश के नेतृत्व में टीम को जोधपुर भेजा। जालोर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल भगवानाराम विश्नोई और उसके साथ वाहन चोरी में लिप्त श्रवण विश्नोई को गिरफ्तार किया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे