शिक्षा समाज की सबसे बड़ी ताकत, हर बच्चे को मिलनी चाहिए : चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अप्रैल 2017, 3:53 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि शिक्षा ऐसी ताकत है जो आगे बढऩे के लिए सारे रास्ते दिखाती है। शिक्षा गरीब, अमीर हर वर्ग के बच्चे को हर हालत में मिलनी चाहिए। शिक्षा से इंसानियत व इंसान बनते हैं, इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करना बड़ा पुण्य का काम है।

डॉ. चतुर्वेदी रविवार को नांगल बोहरा झोटवाड़ा में सेंट जीसस पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नई स्कूल का संचालन करने वाले संचालकों एवं विद्यालय से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय आने वाले समय में ऐसी शिक्षा देगा, जिससे बच्चों को आगे बढऩे में सहयोग मिलेगा तथा वे राजस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अपने बच्चों को विशेषकर लड़कियों को पढ़ाने के लिए आगे आएं और यह संकल्प लें कि कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, पार्षद कैलाश शर्मा, वार्ड 25 की पार्षद निर्मला शर्मा, समाजसेवी अटल शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे