रेलवे का बर्थडे सेलिब्रेशन, 16 अप्रैल 1853 को पहली बार चली थी भारतीय रेल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 अप्रैल 2017, 11:27 PM (IST)

लुधियाना। 16 अप्रैल को देश भारतीय रेल का बर्थडे सेलीब्रेट करेगा। इस दिन वर्ष 1853 में प्रथम भारतीय रेल मुंबई से ठाणे तक चलाई गई थी। इस खास दिन के उपलक्ष्य में 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह मनाया जाता है।

इसी कड़ी में रविवार 16 अप्रैल को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर विशेष समारोह का आयोजन हो रहा है। इस दौरान केक काट कर रेलवे का बर्थडे सलिब्रेट किया जाएगा। इस मौके पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

फिरोजपुर रेल मंडल के डीटीएम एसपी सिंह भाटिया और इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी थाने के सामने और मालगोदाम के नजदीक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से अपील की कि वे लोग स्कूली बच्चों को समारोह में लाएं ताकि बच्चे भारतीय रेल गैलरी को देख कर हमारी रेल के बारे में जान सकें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे