शिक्षकों की लापरवाही की एक बानगी देखिए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 अप्रैल 2017, 4:17 PM (IST)

बरसठी,जौनपुर। सरकार प्राइमरी शिक्षा को सुधारने के लिये लाख उपाय कर ले लेकिन बरसठी ब्लाक के शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। उनकी कार्यशैली पुरानी ही है। विद्यालय लेट लतीफ़ आना, समय से पहले बन्द कर गायब होना यह शिक्षकों की आदत में है। इसमें लाख कोशिश के बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण हरद्वारी न्याय पंचायत के चतुर्भुजपुर प्राइमरी विद्यालय का है। यहाँ विद्यालय साढ़े आठ बजे तक बन्द था। बच्चे भी स्कूल में नहीं आये थे। ग्रामीणों की मानें तो रोज की यही स्थिति है इस विद्यालय की, न खुलने का समय और न ही बन्द होने का कोई समय है।

ग्रामीणों की मानें तो इस बात की शिकायत विभाग के अधिकारी से कर थक चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। मनमानी तरीके से जब मन किया आ गये आर जब मन किया बन्द कर चले गये। यहाँ तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र सभी अपने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह बने है। विद्यालयों के संचालन की जांच के लिये बनाए गये एनपीआरसी भी घर बैठ कर रिपोर्ट दे देते है कि विद्यालय चल रहा है।
विभाग के निर्देशानुसार अप्रैल माह से विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहना चाहिए। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से विद्यालय समय से नहीं खुल रहा है। यही हाल जरौटा के प्राइमरी विद्यालय, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का रहा। यहाँ भी 8:45 बजे तक विद्यालय बन्द था। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने कहा कि शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत मिली है, जिसके कारण आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन रोका गया है। शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी,अन्य विद्यालयों की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे