रणसिंह यादव बने नगर परिषद चेयरमैन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 अप्रैल 2017, 3:41 PM (IST)

भिवानी। आखिरकार चार महीने बाद लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार को नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव कर लिया गया। भाजपा समर्थक और वार्ड नंबर चार से पार्षद रणसिंह यादव को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। वहीं वाईस चेयरमैन के लिए हुई वोटिंग में वार्ड नंबर 25 से पार्षद मामनचन्द ने बाजी मारी।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक घनश्याम सराफ भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि नगर परिषद के सभी 31 वार्डों का चुनाव 8 जनवरी को हुआ था। इसके बाद चेयरमैन के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ कांग्रेस व इनेलो ने अपने-अपने समर्थन का चेयरमैन बनाने के लिए जोड़ तोड़ शुरू कर दी थी। हालांकि चुनाव के बाद भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि 31 में से करीब 25 पार्षद उनके पक्ष के हैं। लेकिन चार महीने बीत जाने और अनेक मंत्रियों की ओर से अलग अलग रुप से पार्षदों से मुलाकात के बाद भी बात नहीं बन रही थी। फिर सभी पार्षदों के नहीं आने और चुनाव अधिकारी और एसडीएम सतपाल सिंह के बीमार होने के चलते चुनाव को टाल दिया गया था। शुक्रवार को भाजपाई नेताओं की पार्षदों के साथ हुई गुप्त मीटिंग के बाद शनिवार को भाजपा अपनी पार्टी का चेयरमैन बनाने में सफल रही।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जहां नगर परिषद चेयरमैन का निर्वाचन सर्व सम्मति से हुआ। वहीं वाइस चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में 31 में से 16 पार्षदों, एक सांसद और एक विधायक सहित 18 मतदाताओं ने वोटिंग की। सर्वसम्मति से चेयरमैन बनने के बाद रणसिंह यादव ने कहा कि वो सभी पार्षदों को एक साथ लेकर शहर के विकास और सफाई पर जोर देंगे। उन्होने कहा कि सीखने में कुछ समय लगेगा, लेकिन सरकार के साथ मिलकर शहर में सभी मुलभूत सुविधाएं प्रदान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं वाईस चेयरमैन मामनचन्द ने भी चेयरमैन के साथ मिलकर शहर के विकास व सफाई पर जोर देने की बात कही। सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन का चुनाव सर्वसम्मति से और वाईस चेयरमैन का चुनाव वोटिंग से हुआ। अब नव नियुक्त चेयरमैन अपने पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगा। क्योंकि अब भिवानी में किसी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं होगी। विधायक घनश्याम सराफ ने कहा कि उनका प्रयास चेयरमैन को साथ लेकर शहर की सफाई व सौंदर्यीकरण और विकास को तेज करवाना होगा।

वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!